बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में एक तो नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं, अब हिमाचल और उसके आस पास के युवा भी इस तस्करी के धंधे में जुड़ते जा रहे हैं, जो कि आने वाली पीढ़ी को गर्त में धकेलने का काम कर रहा है।
ताजा मामला सूबे के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जहां पर नयना देवी पुलिस उपमंडल के तहत पुलिस ने गत मंगलवार देर सायं एक 22 वर्षीय युवक से 1.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना कोट पुलिस की टीम गत मंगलवार देर सांय दबट नैहर के पास गश्त पर तैनात थी।
उसी समय वहां पर गंभीरपुर की तरफ से रजत राणा उर्फ गिन्नी निवासी मजारी अप्लाईड मोटरसाइकिल पर आया। वह पुलिस को देखकर अचानक घबरा गया। वहां से भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर हैंडल के पास एक पुड़िया बरामद की। पुलिस ने इस पुड़िया से 1.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।