योग दिवस के अवसर पर भारतीय डाक विभाग पुरे भारत वरस में सभी 810 मुख्य डाकघरों मे फिलेटलिक स्मरणोत्सव् के रूप में डाक टिकटों व डाक सामग्री पर सचित्र डिजाइन द्वारा कैंसलेसन करने जा रहा है।
मुख्य डाकघर कुल्लू के डाकपाल यादेवेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य डाकघर कुल्लू में विष्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2021 को बुक होने वाली व सभी वितरण होने वाली डाक पर विषेस कैंसलेसन मोहर लगाई जाएगीं। इस विषेस चित्रमय कैंसलेसन मोहर पर हिंदी व अंग्रजी भासाओं में अंतर्रास्टीय योग दिवस 2021 लिखा होगा।
इसका प्रयोग केवल 21 जून 2021 को ही एक दिन के लिए किया जाएगा। ऐसी टिकटें अथवा डाक सामग्री डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए एक मुल्यवान संग्रहण होती है तथा फिलेटली अध्ययन के लिए विषेस मानी जाती है। वर्तमान मुख्य डाकघरों में फिलेटली में इस तरह की पहल से अंतरास्टीय योग दिवस के आयोजन की विवधता में रचनात्मक बढोतरी होगी। मुख्य डाकघर कुल्लू फिलेटली काउन्टर पर इस अंतर्रास्टीय योग दिवस के अवसर पर डाक टिकटों व डाक सामग्री पर सचित्र डिजाइन द्वारा विषेस कैंसलेसन की जाएगी जिन्हें स्थानीय डाक टिकट संग्रहकार्ता मुख्य डाकघर में आकर प्राप्त कर सकते हैं।