नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने ग्राम पंचायत नवाग्राम के गांव मयानी आल में 12 लाख रुपए की लागत से लगने वाला डंगा और सड़क के कार्य का आज शिलान्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि इस काम को शुरू कर दिया गया है और जल्द शुरू कर दिया जाएगा जनता की यह बहुत पुरानी समस्या थी जिसका कि आज समाधान कर दिया गया है वह जनता को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी और पंचायत में गलियों ओर अन्य कार्यों को ज्यादा तर पूरा कर दिया गया है और बची हुई गलियों को भी जल्दी से जल्दी पका करवा दिया जाएगा और पानी बिजली व अन्य समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।
ठाकुर ने बताया कि यहां जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और बची हुई समस्याओं को भी जल्दी हल करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि मैं लगाए गए टूवेल के पंप हाउस और सिंचाई की लाइनों का कार्य को भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिसे की जनता को पानी की समस्या की सुविधा मिल सके
और उन्होंने कहा कि अधिकारियो और कर्मचारियों को समय समय पर निर्देश दिए जाते हैं ताकि जनता के कार्य को जल्दी से जल्दी हल किया जाए।
उन्होंने बताया कि इस पंचायत की गलियों और सड़कों की 75% समस्याओं को पूरा कर दिया गया है और बाकी बचे हुए कार्यों को भी जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा और बिजली पानी सड़कों की समस्याओं को भी जल्दी से जल्दी समाधान किया जा रहा है।
ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के यजस्वी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास हो रहा है प्रदेश मे केन्द्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाएं जनता के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है उन्होंने बताया कि भिन भिन योजनाओं का जनता लाभ उठा रही है ओर राज्य ओर केन्द्र सरकार द्वारा समय समय पर योजनाएं शुरू की जाती है।
के एल ठाकुर ने कहा की इस कार्य को करवाने के लिए लोगों ने अपनी इस मांग को उनके समक्ष रखा था और जनता के लिए धन उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवा दिए गए है और अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि जनता के अन्य कार्य को जल्दी से जल्दी किया जाए ओर सभी कार्यों के निर्माण क्वाल्टी भी अच्छी होनी चाहिए ताकि लोगों को सही सुविधा मिल सके। इस मौके पर समाजसेवी ज्ञान ठाकुर उपप्रधान लज्जा राम बिट्टू, ताराचंद सूबेदार,जीत राम चौधरी, जय चंद , पंच धर्म पाल, दलीप चंद, जरनैल सिंह, नरेश चौधरी विक्की , अवतार सिंह, रोहित , हैप्पी , सौरव,व अन्य गन मान्य व्यक्ति मौजूद रहे