राजधानी के बालूगंज और ढली थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मादक पदार्थ चिट्टा, अफीम और अवैध शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला बालूगंज के कच्चिघाटी का है । सूचना के बाद कल शाम पुलिस ने यहां एक ढाबे में दबिश दी और 101 ग्राम अफीम व देशी शराब की 19 बोतलें बरामद कीं। पुलिस ने ढाबा संचालक 50 वर्षीय विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके विरुद्ध एनडीपीएस व आबकारी एक्ट में केस दर्ज हुआ है। दूसरा मामले में पुलिस ने ढली में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक जिप्सी (एचपी03सी-5106) में सवार युवकों भानु सूद और बिधुल से 1.10 ग्राम चिट्टा पकड़ा। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध भी एनडीपीएस में केस दर्ज हुआ है।