इंग्लैंड से आया एक परिवार 2 महीने खाता रहा धक्के कभी कठियाणा पंचायत घर कभी पुलिस स्टेशन
चीफ ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर
इंग्लैंड से आया एक परिवार हिमाचल प्रदेश हमीरपुर उपमंडल बड़सर के तहत कठियाणा पंचायत गांव गोड़ी की रहने वाली मीनू पठानिया और राकेश पठानिया जब इंग्लैंड से अपने घर पहुंची तो आते ही उनको देखने का कुछ उल्टा मिला उनके द्वारा बनाया गया पक्का मकान को देवरो ने बना दिया पशुशाला जब मीनू पठानिया और उनकी मम्मी राकेश पठानिया ने अपने दीवरो को मना किया की हमारे मकान से अपने पशुओं को बाहर निकाले तो उन्होंने गलत शब्दों का प्रहार किया साथ में मारपीट भी की उसके बाद इंग्लैंड से आया परिवार ने 2 महीने लगातार पंचायत प्रधान से लेकर पुलिस स्टेशन तक चक्कर काटे और पुलिस ने 4 एफ आई आर उनके विरुद्ध दर्ज करवाई पर 2 महीने में पुलिस की तरफ से उन f.i.r. पर कुछ खास अमल नहीं हुआ साथ में पंचायत की तरफ से भी कुछ खास आश्वासन भी नहीं मिला फिर इंग्लैंड से आए परिवार ने हमीरपुर एसपी और डीसी के साथ मिला तो डीसी हमीरपुर ने उनको आश्वासन दीया आश्वासन देते हैं 2 दिन में उनकी समस्या का हल हुआ साथ में मीनू पठानिया ने हमीरपुर एसपी और डीसी हमीरपुर और बड़सर पुलिस का किया धन्यवाद जिन्होंने मौके पर आकर हमारी समस्या सुनी और उसका हल निकाला जहां 2 महीने से इस समस्या का कोई हल नहीं हो रहा था वहां डीसी हमीरपुर ने 2 दिन में समस्या का हल निकाला