नगर परिषद संतोषगढ़ में ऊना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। इसमें पुलिस ने एक कार चालक का चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान काट डाला। पुलिस ने चालान काटने का कारण लिखा है ‘डेंजरस ड्राइविंग यूज़ चप्पल’ यानी चप्पल पहनकर गाड़ी चलाना खतरनाक है, जबकि कार चालक अध्यापक का कहना है कि उन्होंने सैंडल पहने हुए थे, न कि चप्पल। वहीं पुलिस के अधिकारी भी अपने विभाग के अधिकारी द्वारा की इस हरकत पर कुछ कहने से बच रहे हैं। इस घटना की शिकायत अध्यापक कार चालक ने टोल फ्री नंबर 112 पर भी कर दी है। एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।