पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत उप निरीक्षक एचआरटीसी देहरा अशोक कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि ज्वालामुखी मुख्य बस अड्डे से कोई अज्ञात व्यक्ति गत देर रात्रि समय लगभग एक- डेड बजे निगम देहरा डिपो की एक बस जिसका न० एचपी-36सी-8326 को अड्डे से निकाल कर कहीं ले गया है।पुलिस ने छानवीन के बाद उप निरीक्षक अशोक कुमार के बयान पर किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने करते हुए बताया कि ज्वालामुखी पुलिस देहरा डिपो की बस की तलाश में निकल चुकी है।मामले की गहनता से तफ़्तीष की जा रही है।
रिपोर्ट-विनायक ठाकुर