शिमला। हिमाचल प्रदेश में कल यानी एक जुलाई से वेरका और अमूल दूध के दाम में इजाफा होने वाला है। कल से आम ग्राहकों को वेरका का पैकेट बंद दूध दो से ढाई रूपए प्रतिलीटर महंगा बेचा जाएगा। वेरका दुग्ध उत्पादन कंपनी द्वारा आधा लीटर से छह लीटर तक के दूध पैकेट के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
वेरका कंपनी ने डेढ़ लीटर तक के पैकेट पर दो रूपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं, जबकि छह लीटर वाले पैकेट पर ढाई रूपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए गए हैं। वहीं, आधा लीटर दूध का पैकेट एक रूपए महंगा किया गया है, इसी तरह एक लीटर का पैकेट दो रूपए महंगा और डेढ़ लीटर का पैकेट तीन रूपए महंगा किया गया है। जबकि, छह लीटर दूध का पैकेट 15 रूपए तक महंगा मिलेगा। बता दें कि शिमला में अभी 52 रूपए प्रतिलीटर वेरका दूध मिलता है। वहीं, अब दूध के बढ़े हुए दाम पहली जुलाई से लागू होंगे।
इसी तरह वेरका के ही तर्ज पर अमूल दूध के दाम भी पहली जुलाई से 2 रूपए प्रतिलीटर तक बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, अब से अमूल गोल्ड दूध के पैकेट 58 रूपए प्रतिलीटर के हिसाब से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।