प्रदेश में बहुत दिन से चली चर्चा एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विराम लगा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा की देश में अनलॉक फेस 3 की शुरूआत होने वाली है। पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र की गाइडलाइल लागू होंगी। लेकिन मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने को लेकर सख्ती हिमाचल में हो, वायरस का असर खत्म हो, कम्यूनिटी स्प्रेड को कैसे रोका जाए इन सब बातों पर काम करने की जरूरत है जो हम कर रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना के अधिक मामले सामने आए हैं। ऐसी सूरत में जिन जगहों पर सख्ती करने की जरूरत होगी वहां सख्ती की जाएगी और जहां-जहां जरूरत होगी वहीं लॉकडाउन लगाया जाएगा।
बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन लगाने को लेकर आम जनता से ऑनलाइन सुझाव मांगे थे। जिसके बाद से ही लोगों में लॉकडाउन लगेगा या नहीं इसको लेकर चर्चा तेज हो गई थी। जिस पर आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विराम लगा दिया है।