सोलन पुलिस ने दो युवकों को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सोलन के सपरून पुलिस चौकी की टीम ने गश्त के दौरान शमलेच की तरफ रेलवे टनल से दो युवकों को आते हुए देखा। शक होने पर जब उन्होंने पूछताछ की तो यह दोनों युवकों पुलिस को देख कर घबरा गए। वही जब इन युवकों की जेब की तलाशी ली गई तो उनके जेब से 11.69 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान विशाल पुत्र नरेश कुमार निवासी देऊंघाट और पुनीत सिंह पुत्र प्रताप निवासी गांव मनसार, सोलन के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।