प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के मामले कुछ वक्त से बढ़ते ही जा रहे है। आज भी एक ताज़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम हरियाणा से हिमाचल आए दो पर्यटकों के पास से 44.94 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफल हुई है। बरामद चिट्टे की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
बता दे रविवार देर रात ढली पुलिस की एसआईयू टीम गश्त पर थी। इस बीच पुलिस टीम ने शक के आधार पर ढली चौक पर पर्यटकों की एक कार को जांच के लिए रोका। कार सवार दो युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गए, जिस वजह से पुलिस को युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर जब कार की तलाशी ली तो उन्हें कार के डैशबोर्ड से 44.94 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पकडे गए आरोपितों की पहचान 27 वर्षीय गौरव व 28 वर्षीय विकी निवासी थानेसर जिला कुरूक्षेत्र राज्य हिरायाणा के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ ढली पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वे नशे की ये खेप कहां से व किसे बेचने के लिए लाए थे।