चेतन लता ।जंजैहली
बुधवार को दो और कोरोना संक्रमित का मामला सामने आया है। उपमंडल थुनाग के तहत एक मामला बगस्याड में और दूसरा लमबाथाच के निवासी है। मामले की पुष्टि करते हुए बी एम ओ के आर शर्मा ने बताया जो मामला लंबाथाच का बताया का रहा है वह मंडी में ही पॉजिटिव हुआ है।
मगर फिर भी उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है कि कहीं वे दोनों इस दौरान सराज के किन किन इलाकों में गए है। हालांकि ये दोनों मण्डी में रहते है । जिसके एक भाजपा का नेता है और दूसरा वकील है। इन दोनों के बाहर होने से सराज को फिलहाल राहत है। मगर इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के बाद ही सच सामने आ पायेगा। उसी के बाद क्वॉर्टीन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। उसी तरह बगस्याड के निवासी को भी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।