जहाँ कोरोना महामारी के कारण, मुख़्यमंत्री प्रदेश की जनता से लॉक डाउन करने के लिए सुझाव मांग रही है वही पर्यटकों को कोरोना का कोई डर नहीं है। आज ऐसा ही मामला शिमला के मॉल रोड पर दिखा जहाँ एक बाहर से आया पर्यटक बिना मास्क के घूम रहा था। यह पहला मामला नहीं बल्कि रोजाना ऐसा हो रहा है। जब से बाहर से आयावजही खोली है तब से यह सब दिखने को मिल रहा है।