मौर पुलिस की एसआईयू टीम ने नशीले कैप्सूल की एक बड़ी खेप के साथ कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम जिसमें एचसी राम कुमार, सीटी जसविन्द्र सिंह, सिटी उमेश कुमार व सिटी सुहेब अहमद शामिल थे। बहराल बैरियर पर यमुनानगर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान एक सफेद रंग की ऑल्टो कार 800 (HP18A-8111) यमुनानगर की तरफ से आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया। जिसमें चालक समेत 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब तीनों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। संदेह के आधार पर टीम ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे से एक गुलाबी व एक सफेद रंग का पॉलीथिन बैग मिला जिनके अन्दर चैक करने पर करीब एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल मिले।
सभी कैप्सूलों का पॉलीथिन सहित कुल वजन 830 ग्राम पाया गया। लिहाजा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 22, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।