शिमला के रामपुर उपमंडल के कुमारसेन में चोरी चोरों ने खिलौनों की एक दुकान में सेंधमारी की। शनिवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक राजेश कुमार निवासी कुमारसेन रविवार सुबह जब दुकान आया, तो उसने दुकान का ताला काटा हुआ देखा। चोरों ने ताले को काटकर शटर में लटका दिया था। जब दुकान में निरीक्षण किया गया, तो गल्ले से 9400 रूपये की नकदी गायब थी।
दुकान के अंदर से बच्चों के खिलौने साईकिल, हेलीकाप्टर, फायर रेस्कयू, ड्रोन कोर्डलैस माइक रेसिंग कार इत्यादि पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। रामपुर के डीएसपी अभिमन्यू वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात अपराधी के विरूद्ध चोरी का प्रकरण दर्ज कर छानबीन की जा रही है।