प्रदेश के हजारों सरकारी कर्मचारियों के अनुबंध समय को कम करने का मामला एक बार फिर से गर्माया है। इन दिनों इस मांग को कर्मचारियों द्वारा पुरूजोर उठाया जा रहा है और सोशल मीडिय़ा के माध्यम से अपनी मांग को ओर अधिक मजबूती इस वर्ग द्वारा दी जा रही है।
सोशल मीडिया में इन दिनों हो रहे मुख्यमंत्री व मंत्रियों के लाइव प्रोग्राम पर इस वर्ग के कर्मचारियों द्वारा अनुबंध समय को 3 साल से खत्म या 2 साल करने को लेकर सैंकड़ो कॉमेंट आ रहे है। जंहा आजकल पीपीपी को वायदे के मुताबिक नियमित किया जा रहा है, वंही सूबे के सरकारी अनुबंध कर्मचारी ठगा सा महसूस कर कर रहे है। यही नहीं 3 साल के बाद जो 2 साल का प्रोबेशन समय अनुबंध कर्मचारियों के लिए अधिक है।
सरकार के वायदे के मुताबिक प्रदेश के सभी विभागों के सरकारी अनुबंध कर्मचरियों ने मांग उठाई है कि अनुबंध समय को या तो खत्म किया जाए या इसे 2 साल का किया जाए और प्रोबेशन समय को पुरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए।