अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल और मेडिकल पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए बैचबाइज साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में पांच से सात अक्तूबर को बैचबाइज अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है।
टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल के 554 पद बैचबाइज आधार पर भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर बीके नड्डा ने बताया कि पांच अक्तूबर को टीजीटी कला, छह अक्तूबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और सात अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स में 307 पद भरे जाने हैं।
इनमें सामान्य श्रेणी के 112, वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के चार और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 39 पद भर जाएंगे। इसके अलावा ओबीसी में सामान्य वर्ग के 50, बीपीएल के 11, डब्ल्यूएफएफ का एक पद भर जाएगा। एससी में सामान्य वर्ग के 62, बीपीएल के 11 और डब्ल्यूएफएफ के दो पद, एसटी में सामान्य वर्ग के 11, बीपीएल के चार पद भरे जाएंगे। टीजीटी नॉन मेडिकल में 143 पद भरे जाएंगे।
इनमें सामान्य वर्ग के 53, डब्ल्यूएफएफ के दो और आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के 18 पद भरे जाएंगे। इसी तरह ओबीसी में सामान्य वर्ग के 23, बीपीएल के पांच पद, एससी में सामान्य वर्ग के 29, बीपीएल के पांच व डब्ल्यूएफएफ का एक पद और एसटी में सामान्य वर्ग के पांच व बीपीएल के दो पद भरे जाएंगे।
टीजीटी मेडिकल में 104 पदों को भरने के लिए मंजूरी मिली है। टीजीटी आर्ट्स के लिए सामान्य वर्ग को वर्ष 2000, डब्ल्यूएफएफ का 2006 बैच, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2003, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2003, बीपीएल का 2004 व डब्ल्यूएफएफ का अप-टू-डेट, एससी में सामान्य वर्ग का 2003, बीपीएल का 2004, डब्ल्यूएफएफ का अप-टू-डेट और एसटी में सामान्य वर्ग का 2004, बीपीएल का 2006 बैच होना अनिवार्य है। नॉन मेडिकल में सामान्य वर्ग का 1999, डब्ल्यूएफएफ का 2006, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2003, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2002, बीपीएल का 2004, एससी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का 2009 व डब्ल्यूएफएफ अप-टू-डेट और एसटी में सामान्य वर्ग का 2007, बीपीएल अप-टू-डेट उम्मीदवार होना आवश्यक है। मेडिकल के सामान्य वर्ग का 2001, डब्ल्यूएफएफ का अप-टू-डेट, ईडब्ल्यूएस में सामान्य वर्ग का 2006, ओबीसी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का अप-टू-डेट, एससी में सामान्य वर्ग का 2006, बीपीएल का 2010, डब्ल्यूएफएफ का अप-टू-डेट, एसटी में सामान्य का 2005, बीपीएल का 2010 बैच होना आवश्यक है।