हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं। वीआईपी व राजनेताओं को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है। हिमाचल के शहरी विकास मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज और उनकी पत्नी भी संक्रमण के शिकार हुए हैं। सुरेश भारद्वाज जयराम सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं। बुधवार को इनकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर सुरेश भारद्वाज होम आइसोलेट हो गए हैं। जबकि उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर आईजीएमसी में भर्ती कराया गया है।
पिछले दिनों सुरेश भारद्वाज का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके चलते सुरेश भारद्वाज व उनकी पत्नी का कोविड टैस्ट करवाया गया है।
अब उन लोगों को टैस्ट किया जा रहा है जो कि सुरेश भारद्वाज के प्राथमिक संपर्क में आए हैं। स्थानीय विधायक होने के नाते वह शहर के विभिन्न आयोजनों में शामिल होते रहे हैं।
अब तक जयराम सरकार के 3 मंत्री काविड महामारी की चपेट में आ चुके हैैं। इनमें सुरेश भारद्वाज के अतिरिक्त उर्जा मंत्री सुखराम चोैधरी और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर हैं। हालांकि ये दोनों कोरोन को मात देने में कामयाब रहे हैं। पिछले कल मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव आरएन बत्ता की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। वहीं बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के संपर्क में आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होम क्वारंटीन पर चल रहे हैं और आज उनका कोविड टैस्ट करवाया जाएगा। कुल मिलाकर मंत्रियों व विधायकों के कोरोना पीड़ित होने से जयराम सरकार में खलबली मच गई है।
प्रदेश कैबिनेट की आगामी 9 अक्तूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक के अब आगे टलने के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार 200 पार कर चुका है। जबकि 224 लोगों की जान गई है। अच्छी बात यह है कि 80 फीसदी मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं।