हिमाचल में लाॅकडाउन के दौरान शुरू हुआ सुसाइड का सिलसिला राज्य में अभी भी जारी है। इस साल में अब तक 466 लोग खुदकुशी कर चुके हैं। कहीं आर्थिक तंगी तो, कहीं डिप्रेशन में लोग मौत को गले लगा रहे हैं।
राजधानी के ढली थाना क्षेत्र में 36 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक ने कल रात खौफनाक कदम उठाया। नाजुक हालत में उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मशोबरा पुलिस चौकी के तहत आने वाले ठेला गांव के शीशराम (36) पुत्र मस्त राम ने पिछली रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी (IGMC) भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों को खंगाला जा रहा है। शीशराम अविवाहित था और दिहाड़ी-मजदूरी करता था। इस घटना को लेकर सुसाइड नोट सामने नहीं आया है।
एएसपी परवीर ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की मृत्यु हुई है। प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आत्महत्या के मामलों में पुलिस की डायरी में दर्ज आकड़ो पर गौर करें तो राज्य में जनवरी माह से जुलाई माह तक 271 पुरूष व 175 महिलाएं युवतियां मौत को गले लगा कर असमय ही दुनिया से रूखसत हो गए हैं।