शिमला में गत 2 -3 माह से आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज शिमला के जुब्बल थाने से लगते घयाना गाँव में एक युवक ने पेड़ पर लटक कर जान दे दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक 24 वर्षीय युवक की पहचान सोनू पुत्र गोपाल सिंह निवासी कोट क्याना के रूप में हई हैं। पुलिस के अनुसार सोनू का शव जुब्बल के घयान गांव में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के साथ लटका मिला।
पुलिस मौके पर पहुंचाये और शव को फंदे से उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। माना जा रहा है मानसिक तनाव की वजह से युवक ने खौफनाक कदम उठाया है। एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने आत्महत्या के दो मामलों की पुष्टि की है।