HRTC कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में में एसआईटी (SIT) का गठन किया है। एसआईटी डीआईजी क्राइम बिमल गुप्ता की अगुवाई में गठित की गई है। इसमें विभिन्न जिलों से पुलिस अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रश्न पत्रों के समयपूर्वक सार्वजनिक होने के संदर्भ में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है। इनमें लक्की शर्मा एवं सन्नी शर्मा पुत्र हेमराज निवासी बताड़ी अडाहल रोहड़ू शिमला व मनोज कुमार पुत्र आत्माराम निवासी बोहरका डाकघर भारती तहसील जवाली जिला कांगड़ा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व बिमल गुप्ता पुलिस उपमहानिरीक्षक गुप्तचर अपराध करेंगे। इस जांच दल के अन्य सदस्यों में एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, एसपी शिमला मोहित चावला, एसपी साइबर अपराध संदीप धवल, एसपी गुप्तचर (आसूचना) संदीप भारद्वाज, एएसपी जिला सोलन अशोक कुमार, डीएसपी हमीरपुर रेनू कुमारी व डीएसपी मुख्यालय जिला मंडी कर्ण सिंह गुलेरिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल के सदस्यों को विभिन्न जिलों से चुना गया है, क्योंकि इस प्रकरण की जांच प्रभाव राज्य व्यापी है। विशेष जांच दल पूरे प्रकरण के पीछे संलिप्त किसी संगठित गिरोह या समूह की सक्रियता का पता लगाएगी व इस परीक्षा के संचालन में किसी अनियमितता व चूक की भी जांच करेगी।