जम्मू में वायु सेना के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद सामरिक दृष्टि से संवेदनशील और महत्वपूर्ण राजधानी शिमला के रिज मैदान में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोरोना की बंदिशें हटने के बाद बड़ी तादाद में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला का रिज सैलानियों के पसंदीदा स्थल है। रिज की सुंदरता ऐसी है कि हर आम से लेकर खास व्यक्ति इस ऐतिहासिक स्थल का नजारा जरूर लेता है। रोजाना यहां सैलानियों व स्थानीय लोगों का जमघट लगा रहता है।
रिज से कुछ फासले पर ही सेना का प्रशिक्षण (आरट्रैक) कमान भी है। रिज पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा और निगरानी के लिए सेना के जवान तैनात किए गए हैं। हथियारों से लैस सेना के दो-तीन जवान दिन भर रिज पर गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है।दरअसल जम्मू के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमले ने सुरक्षा एजेंसियों के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त की पोल खोल दी है। यह अपनी तरह का पूरे देश में पहला आतंकी हमला है।