सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को बिलासपुर जिला में कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इस बाबत यहां प्रदेश की दूसरी सैनिक कोचिंग अकादमी का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने जिला प्रशासन को 30 बीघा जमीन की तलाश करने के निर्देश जारी किए हैं। यदि जल्द ही उपयुक्त जमीन मिल जाती है तो इस प्रोजेक्ट पर आगामी कार्यवाही शुरू होगी। इस अकादमी के खुलने से बिलासपुर ही नहीं, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं को भी कोचिंग सुविधा मिलेगी, क्योंकि यहां पर लुहणू में खेल ग्राउंड व सिंथैटिक ट्रैक भी है, जहां युवा प्रैक्टिस कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि सरकाघाट में सैनिक कोचिंग अकादमी बनकर तैयार है और अकादमी के लिए स्टाफ की रिक्रूटमेंट भी हो चुकी है।
जल्द ही एडमिशन के लिए प्रक्रिया चलेगी। अकादमी में प्रिंसिपल, इंस्ट्रक्टर व क्लर्क इत्यादि स्टाफ उपलब्ध होगा। अब दूसरी सैन्य कोचिंग अकादमी बिलासपुर जिला में निर्माण करने की तैयारी है। बुधवार को सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित मीटिंग में कई अहम प्रोजेक्टों पर विस्तृत चर्चा की और सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश जारी किए कि बिलासपुर में सैनिक कोचिंग अकादमी खोली जाएगी, जिसके लिए जल्द से जल्द तीस बीघा जमीन की तलाश की जाए। ताकि आगामी प्रोसेस को लेकर कार्रवाई शुरू की जा सके।