कोरोना महामारी के चलते आजकल सराजी घाटी के बने कोविड केयर सेंटर थुनाग में नेशनल हेल्थ मिशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधिकारी अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं।
बता दें यह कोबिड सेंटर थुनाग के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान में बनाया गया है जहां पर आर बी एस के अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार है और फार्मासिस्ट नेत्र सिंह है, जो अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे हैं। डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस सेंटर में 21 करोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा था जिनमें से 4 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें होम करोटाइन के लिए घर भेज दिया है।
इस समय 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 4 मरीजों की सैंपलिंग दोबारा ली जाएगी। बता दें इस संकट काल में ये अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी कार्यशैली व साहसिक व सराहनीय सहयोग के लिए सराज वासियों ने इनका दिल की गहराइयों से आभार जताया है ,और सराहना की है ,और सब की सुरक्षा की कामना की है।