हिप्र सक्षम गंुडिया बोर्ड की उपाध्यक्षा रूपा शर्मा ने अपने पति के साथ बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई । रूपा शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है और ं पहली डोज लेने के दौरान उन्हें किसी प्रकार का कोई बुखार इत्यादि नहीं हुआ था । उन्होने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं ताकि इस वैश्विक महामारी से बचाव हो सके । उन्होने पहली मई के उपरांत 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका लगाने के निर्णय का स्वागत किया है जिस पर सरकार द्वारा करीब 31 लाख वैक्सीन उपलब्ध करवाने पर चार सौ करोड़ व्यय की जाएगी। उन्होने लोगों से आग्रह किया कि वह अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान पर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं तथा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें ।