रोनहाट, 29 दिसंबर
शिमला के रोहड़ू क्षेत्र के सीमा कॉलेज में छात्रा से अश्लील बातें करने वाली प्रिंसिपल का एक और कारनामा सामने आया है। उसी कॉलेज की दो अन्य छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कार्यकारी प्राचार्य कुछ छात्राओं को कार्यक्रम के नाम पर शिमला और चंडीगढ़ ले गया था।
उन्हें होटल में ठहराया, जहां नशे की हालत में कार्यकारी प्राचार्य उनके कमरे में घुस आया।
कालेज में गठित वुमन सेल को दिए शिकायत पत्र में छात्राओं ने कहा है कि एक कार्यक्रम के नाम पर तीन अक्टूबर को कार्यकारी प्राचार्य बृजेश चौहान लड़कियों के एक समूह को पहले शिमला ले गया। तीन अक्टूबर को शिमला के एक होटल में उन्हें ठहराने के बाद बताया गया कि सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है, लेकिन छात्राओं को अगले दिन चंडीगढ़ घुमाने ले गया। चंडीगढ़ में एक होटल में उन्हें ठहराया और अगले दिन शिमला वापस ले आया। छात्राओं का आरोप है कि पांच अक्टूबर को जब वे शिमला में निजी होटल में रुकी थीं तो रात को आरोपित नशे में उनके कमरे में आया और बाजू पकड़कर फोटो लेने की कोशिश की इससे वे डर गईं।
आरोपित रात को भी उनके कमरे का दरवाजा खटखटाता रहा। इस घटना के बाद अगली सुबह वे ग्रुप छोड़कर घर लौट आईं। वुमन सेल ने शिकायत पत्र को उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक को भेज दिया है। जिला शिमला के तहत सीमा कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सचिव (शिक्षा) ने कार्यकारी प्राचार्य को सोमवार को ही निलंबित कर दिया है। छात्रा के नाबालिग साबित होने के बाद पुलिस ने भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अब दो और छात्राओं की शिकायत के बाद प्राचार्य की दिक्कत बढ़ सकती है। वहीं आरोपी प्रधानाचार्य ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ली है।