रिया चकर्वर्ती, शोबिक के साथ 6 और कि ज़मानत याचिका ख़ारिज। सेशन कोर्ट से नहीं मिली ज़मानत। भायखला जेल में ही रहेगी रिया 22 सितम्बर तक।
बता दे शोबिक चकवर्ती के साथ 5 और आरोपियों कि याचिका रिजेक्ट हो गई है। सेशन कोर्ट जज ने रिया के साथ सब कि याचिका रिजेक्ट कि गई है। अब रिया चक्रवर्ती के वकील हाई कोर्ट में जाया जाएगा।