गोहर थाना के अंतर्गत एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार गोहर इलाके की 17 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि बिलासपुर जिला के एक युवक ने फोन कर उसे मिलने बुलाया। जहां घर से थोड़ी दूर वहां खड़ी गाड़ी में जबरन धकेल दिया और उसके शोर मचाने पर आरोपियों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे वह कुछ देर बाद बेहोश हो गई। वारदात 26 सितंबर की है, जब आरोपी उसे अपने घर बिलासपुर ले गए।
जहां 11 दिनों तक बंधक बनाए रखा और दोनों भाई जबरन दुष्कर्म करते रहे। मौका मिलते ही पीडि़ता ने दूरभाष से अपने घर वालों से संपर्क किया और अपने ठिकाने का पता बताया।
नाबालिग पीडि़ता के परिवार वालों ने सूचना मिलते ही गोहर पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिगा को दरिंदों के चुंगल से छुड़ाया। जहां उससे आवश्यक पूछताछ के बाद उसके साथ बिलासपुर निवासी दो भाइयों के द्वारा बर्बता की बात सामने आई है। लड़की की मेडिकल जांच में आरोप सही साबित पाए गए हैं। पुलिस थाना प्रभारी सुरम सिंह धीमान ने बताया कि नाबालिगा के बयान पर पुलिस ने बिलासपुर के दियारा सेक्टर के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों अभियुक्तों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। डीएसपी करण सिंह गुलेरिया ने खबर की पुष्टि की है।