हिमाचल की राजधानी फिर हुई शर्मसार। शिमला के ठियोग उपमंडल में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।
यहां 9 साल की मासूम बेटी के साथ उसके पिता ने ही दरिंदगी कर डाली।अपराधी को गिरफतार कर लिया गया है। मामले के अनुसार कलियुगी पिता बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता था। पीड़ित की मां की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।
आरोपी उत्तर प्रदेश के रायबरेली का स्थाई निवासी है और ठियोग में मजदूरी का काम करता है। यहां वह 9 साल की बेटी और एक छोटे बेटे के संग रह रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ समय से बेटी के साथ दुष्कर्म(Rape) कर रहा था। खुद पीड़ित बच्ची ने पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरूद्ध ठियोग थाने में आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है।