कोरोना काल में जुन्गा के एक कारोबारी राकेश ने जरूरतमंद परिवारों को 12 क्ंिवटल मुफ्त राशन बांट कर एक अनूठी मिसाल कायम की है । इसके अतिरिक्त इनके द्वारा लोगों को अच्छी क्वालिटी के पांच हजार मास्क भी वितरित किए गए । सबसे अहम बात यह है कि इनके द्वारा सोशल मिडिया पर अपने इन पुनीत कार्यों का कोई प्रचार प्रसार नहीं किया है । राकेश ने बताया कि जिस दान का प्रचार किया जाता है वह दान न रहकर केवल लोगों में वाही वाही लूटने का साधन बन जाता है । इनके द्वारा राश्न और मास्क बांटते हुए लाभार्थियों के साथ कोई फोटो तक नहीं ली गई । 41 वर्षीय राकेश मूलतः जुन्गा के समीप भड़ेच पंचायत के लोहा गांव के रहने वाले है और जुन्गा में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं ।
उन्होने बताया कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता करने का मूलमंत्र उन्हें घर से घुटटी में मिला है। इनके पिता रमेश चंद एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी है जबकि माता कौशल्या भड़ेच पंचायत की पूर्व प्रधान रही है । इन्होने बताया कि उनके माता-पिता भी सदैव समाज सेवा में तत्पर रहते थे और उन्होंने अपने घर से किसी गरीब को निराश नहीं लौटाया है ।
राकेश का कहना है कि कोरोना काल के दौरान शोघी पंचायत में भी वार्ड सदस्य सीमा के माध्यम से मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया । राकेश ने क्षेत्र की पंचायतों को अपना मोबाईल नंबर देकर अति जरूरतमंद परिवारों की सूची उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया है ताकि वह जरूरतमंद लोगों की सहायता कर सके।