बिलासपुर (सुभाष)
पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने एक ही रात में 2 पिकअपों में ठूंस ठूंस कर भरी 11 भैंसों को क्रूरता से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में गत रात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ नाकाबन्दी के दौरान स्वारघाट चौक में मौजूद थे तो बिलासपुर की तरफ से एक पिकअप गाडी नंबर एच पी 23 ए 9246 आई, जिसे चेक करने पर अन्दर से पुलिस को कुछ शोर शराबे की आवाजें सुनाई दी । पिकअप को चैक करने पर अंदर 5 बड़ी भैंसे क्रूरतापूर्वक बंधी पाई गई जिन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। पिकअप चालक की पहचान सुनील कुमार (35) पुत्र दलेल सिंह गांव व डा0 अमरपुर त0 घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में भी जब इसी तरफ से आ रही पिकअप नंबर एच पी 20 टी आर 1617 आई को चैकिंग के लिए रोका और पिकअप पर लगे फट्टों को हटाकर चैक किया गया तो पिकअप के अंदर 6 बड़ी भैंसे जबरदस्ती ठूंसी पाई गई।इस पिकअप चालक की पहचान विशाल सिंह (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह गांव अमरसिंहपुरा डा0 रोहिण त0 व थाना घुमारवी जिला बिलासपुर के रूप में पाई गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि इस बाबत थाना स्वारघाट में पिकअप चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 डी के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है।