शिमला में बालूगंज थाना में पड़ने वाले संकट मोचन एशिया दी डाउन होटल के नीचे एक नेपाली का शव बरामद हुआ है। शव पेड़ से लटका हुआ था और गली सड़ी हालात में मिला है।
मृतक की पहचान यमलाल पुत्र हीरालाल निवाची कच्चीघाटी के तौर पर की गई हे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार शव काफी दिन पुराना है। आधे से ज्यादा बॉडी गल गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले में जांच चल रही है। एसपी शिमला ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।