लाहौल एवं स्पीती पुलिस ने अपील जारी करते कहा है कि जो लोग 5 सितंबर को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP66-1516) में कुल्लू से उदयपुर के बीच सफर किया है, वह खुद को आइसोलेट कर लें। पुलिस के मुताबिक इस दौरान बस में सफर करने वाले दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस का आग्रह है कि जिन व्यक्तियों ने बस में सफर किया था, उनमें अगर लक्षण मौजूद हैं तो तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। ताकि उनके भी टेस्ट करवाए जा सकें।
पुलिस ने यह भी सलाह दी है कि यात्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी न मिले, मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल सही तरीके से करते रहे। जब तक आगामी रिपोर्ट नहीं आती, तब तक अपने घरों में ही रहे।