कुल्लू के बंजार में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । बंजार पुलिस ने तीन व्यक्तियों को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों गाड़ी (एचपी 11 6779) में सवार थे और गश्त पर तैनात पुलिस ने जब इस वाहन को तलाशी के लिए रोका तो उनके पास से 225 ग्राम अफीम बरामद की गई। जिसके चलते पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों पर मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि अफीम के साथ गिरफ्तार लोगों में 20 वर्षीय हिमाशू निवासी चिलावली, सोलन, 32 वर्षीय मुकेश वर्मा निवासी कलरजेरी अर्की सोलन व 24 वर्षीय कमल ठाकुर सपाथु, कसौली, सोलन शामिल है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की 18, 25 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।