हिमाचल प्रदेश सचिवालिय के मुख़्यमंत्री -B,ब्रांच का एक क्लर्क पाया गया करोना पॉजिटिव।अभी तक यह पता नहीं चल पाया हैं की व्यक्ति किसके सम्पर्क में आया हैं। वहीं आज नए मामले शिमला में आये हैं , जिनमे 2 सेब के आढ़ती है ठिगनी में कोरनटीन थे, एक मामला एडिशनल एडवोकेट जरनल के चपरासी के संपर्क में उसकी माँ पॉजिटीव आयी है।
बताया जा रहा हैं मुख्य्मंत्री B ब्रांच पूरी सील की जा सकती हैं। कल ही ब्रांच को सैनीटाइज़ भी किया जा सकता है।