शिमला 20 जून । आगामी मानसून को देखते हुए 11केवी जुगो- कोटी फीडर की आवश्यक मुंरम्मत की जाएगी । जिसके चलते 22 व 26 जून को कोटी फीडर के तहत आने वाले करीब 32 गांव व उप गांव मंे प्रातः दस से पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । गौर रहे कि मानसून की तैयारियों को लेकर विद्युत बोर्ड बिजली की लाईनों की मुरम्मत में जुट गया है ।
सहायक अभियंता विद्युत जुन्गा कमलदेव शर्मा ने बताया कि कोटी फीडर के तहत आने वाले गांव आंजी, खील की सेर, डुमैहर, ट्रहाई, पीरन, नालटा, बटोला, देवठी, गानिया, चीखर, सतलाई, पजाल व चलोग, बलोग , बड़ग का नाला, धार क्वारी, डुब्लु, कोटलाबाग, शलोठ, नौहरा लखोठी, नोंवा, नीन, रवाल्ठी, ठूंड, धाली बागड़ा, शटेंया, मझार, जुग्गर व इसके आसपास गांव में 22 व 26 जून को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी ।