शिमला। हिमाचल प्रदेश के पडोसी राज्य पंजाब की सरकार ने अपने सूबे के कर्मचारियों के लिए नए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए आज इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि इसकी घोषणा पंजाब सरकार ने पहले की थी, जिसको लेकर अब अधिसूचना जारी कर दी गई है।
वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल के कर्मचारियों को भी नए वेतनमान का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि हिमाचल में भी अगर पंजाब पे कमीशन जस का तस लागू कर दिया जाता है, तो राज्य सरकार की कई कर्मचारी श्रेणियों को इसमें नुकसान होना तय है, जिसमें डाक्टर, शिक्षक, सचिवालय कर्मचारी प्रमुख हैं। इन वर्गों द्वारा नए पे कमीशन का लगातार विरोध भी जताया जा रहा है।