प्रदेश की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर में नैशनल हाईवे-21 पर एक तेज रफ्तार बाइक की ट्रैक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह सुंदरनगर में नैशनल हाईवे-21 पर पोल्ट्री फॉर्म के समीप एक ट्रैक्टर (एचपी 31ए 6591) ने जैसे ही सड़क पर आने की कोशिश की तो उसी दौरान भोजपुर बाजार की तरफ से ललित नगर की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार बाईक (एचपी 31बी 5558) सवार की टक्कर ट्रैक्टर के साथ हो गई। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया और साथ लगती नाली में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को नाली से निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वहीं, मौके पर पहुंचकर सुंदरनगर थाना पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने की है।