अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस पूर्व विधायक और सीपीएस नीरज भारती को तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।
यहां से कोर्ट ने भारती को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. राजद्रोह का आरोप झेल रहे नीरज भारती को सीआईडी ने बीते शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था. शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद भारती को तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया था.
मंगलवार को जिला कोर्ट में एडिशनल सीनियर जज सिदार्थ सरपाल की कोर्ट ने भारती को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है. वहीं, मंगलवार को 2 बजे नीरज भारती की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी.
शिमला के अधिवक्ता गुलेरिया ने शिकायत में आरोप लगाया था कि भारती ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं। फौजी जवानों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों द्वारा दुष्प्रचार करके आम लोगों व सैनिकों को सरकार के विरूद्ध भड़काने एवं अपनी ड्यूटी न करने के लिए उकसाया है.
गुलेरिया की शिकायत पर सीआईडी ने भराड़ी थाना में भारती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124-ए, 153-ए, 504 व 505 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है. शुक्रवार देर शाम सीआईडी ने मामले में नीरज भारती को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस लगातार दो दिन से नीरज भारती से पूछताछ कर रही थी. बता दें कि भारती सोशल मीडिया पर अक्सर अमर्यादित टिप्पणियां करते रहते हैं. वहीं, कांग्रेस की वीरभद्र सरकार में ज्वाली से विधायक और सीपीएस रहे हैं। उनके पिता कांगड़ा से सांसद रह चुके हैं।