हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम स्थिर सा बना हुआ है। मानसून को सूबे में दाखिल हुए पखवाड़े भर से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अबतक मानसून में उस तरह की गति नहीं पकड़ी है। जिसका की अंदेशा जताया गया था। इस सब के बीत सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार सूबे में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने वाला है।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इस बात का अनुमान जताया गया है कि प्रदेश के भीतर 1 जुलाई से मानसून रफ्तार पकड़ लेगा। मौसम विज्ञानियों द्वारा प्रदेश में 1 से 5 जुलाई तक भारी बारिश होने और तेज तुफानी हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। सूबे में एक जुलाई से मानसून सक्रिय हो जाएगा। वहीं, दो और तीन जुलाई को हिमाचल में भारी बारिश होने और अंधड़ चलने को लेकर येलो एलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो दो जुलाई को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़ के साथसाथ बिजली गिरने का भी एलर्ट जारी हुआ है। वहीं, 3, 4 और 5 जुलाई को सूबे के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने का अंदेशा है।
हालांकि प्रदेश के मैदानी जिलों में एक जुलाई के दिन मौसम साफ रहने के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच आज सोमवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहा। आज के दिन धूप खिलने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।