कुनिहार में मोबाइल विक्रेता द्वारा एक युवती के साथ अश्लील बात करना मँहगा पड़ गया। इसको लेकर युवती के परिजनों ने पुलिस थाना कुनिहार में मोबाइल विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार कुनिहार क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाली एक युवती मोबाइल खरीदने के लिये पुराने बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान पर गई थी ।
युवती ने मोबाइल विक्रेता से कोई सेकंड हैंड मोबाइल दिखाने को कहा। जिस पर मोबाइल विक्रेता ने कहा कि सेकंड हैंड फोन 1800 रुपये का है। युवती ने कहा कि उसके पास सिर्फ 1500 रुपये ही है इसमे कोई कीपैड वाला ही फ़ोन दे दो। मोबाइल विक्रेता ने कहा कि वह 800 रुपये में आ जायेगा अगर तुम्हें टच वाला ही फ़ोन चाहिए तो तुम्हे एक रात मेरे साथ गुजारनी होगी ।
इसके बदले टच वाला फ़ोन केवल 1000 में दे दूंगा। युवती यह सब बातें सुनकर काफी घबरा गई व रोते रोते वँहा से भागकर तुरन्त सारी बात अपनी माता को बताई। उस समय युवती के पिता कहीं काम से बाहर गये थे। पिता काम से वापिस घर आये तो युवती कि माता ने उनको सारी बात बताई । युवती के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाना में मोबाइल विक्रेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी ।मामले की पुष्टि करते हुवे ड़ी एस पी सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि कुनिहार में एक मोबाइल विक्रेता के खिलाफ शिकायत आई है। जिसको लेकर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।