जैसे जैसे लॉक डाउन खुल रहा है वैसे वैसे क्षेत्र में चोर भी सक्रिय होने शुरू हो गए हैं। चोरों ने मन्दिरो को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शिव गुफा के समीप विश्वकर्मा मन्दिर व वहीं नव निर्मित शिव मंदिर के ताले तोड़कर उसमे रखी कुछ नगदी ले जाने में चोर कामयाब रहे। जानकारी के अनुसार रविवार रात्री चोर कई मंदिरों की रैकी करते रहे। उनका प्रमुख निशाना यहां की प्रसिद्ध शिव तांडव गुफा का दानपात्र व अन्य कीमती स्थान था।
विश्वकर्मा मंदिर का ताला तोड़कर जब चोर शिव गुफा परिसर में प्रवेश कर गए तो वहां पर सोए सेवादार जाग गए उनके ललकारने पर चोरी करने आए दो युवक वहां से अंधेरे में झाडिय़ों में भाग गए। पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंची तथा वहां से साक्ष्य एकत्रित किए।
थाना प्रभारी कुनिहार इंसपेक्टर अंकुश डोगरा ने कहा कि शक के आधार पर कुछ लोगो से पूछताछ की जा रही है तथा भविष्य में ऐसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा