जिला पुलिस के पीओ सेल ने दो उदघोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक 60 वर्षीय राजेश जोशी पुत्र मंकेशवर दास निवासी रामशिला अखाड़ा बाजार कुल्लू से है, जिनको पीजीआई चंडीगढ़ की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। राजेश जोशी 31 जुलाई, 2019 को एडीजे कुल्लू की अदालत ने उदघोषित अपराधी करार दिया था।
12 अगस्त, 2010 काे कुल्लू सदर थाना में आईपीसी की धारा 366, 376 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसमें किडनेपिंग और रेप का मामला दर्ज हुआ था। जबकि एक अन्य 33 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र दलीप चंद निवासी कनकारी तहसील और जिला हमीरपुर को भी पीजीआई केे नजदीक चंडीगढ़ में नाईट फूड रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया है। संजीव कुमार को स्पेशल जज कुल्लू की अदालत ने 31 जुलाई 2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया था। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कुल्लू सदर थाना में ही एनडीपीएस एक्ट की 21 धारा के तहत 10 सितंबर, 2015 को मामला दर्ज किया गया था।