विकास को लेकर नहीं आने दी जाएगी धन की कमी
नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत कुंडलु के गांव कुंडलु में लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें गांव कुंडलु ढलाऔ धार एवं हवाणी के लोग उपस्थित हुए। गौरतलब है कि इन लोगों को लंबे समय से पेयजल की समस्या जो की छोटे डाया की पाइप होने के कारण थी। और अब इन लोगों को नयी पाइपों की स्वीकृति प्रदेश सरकार के माध्यम से करवा दी गई है। जिससे कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें की धार से ढलाथौ तक 2½ इंच की 120 पाइप तथा ढलाथौ से गांव कुंडलु के दोनों तरफ के लिए पाइप बिछाई जाएंगी जिसके लिए 2 इंच की 90 पाइप की स्वीकृति करवा दी गई है के एल ठाकुर ने कहा कि अगर अतिरिक्त पाइपों की आवश्यकता पढ़ती है तो वह भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस मौके पर के एल ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार लोगों के विकास को लेकर वचनबद्ध है और विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र नई बुलंदियां छू रहा है।