जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 11 अप्रैल, 2020 को होने वाली कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित किया था। इस परीक्षा को अब 7 नवंबर, 2020 को जिला में 15 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन सुरेश कुमार तिवारी ने दी है।
परीक्षा 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे 15 परीक्षा केन्द्रों राजगढ़, सराहां, नारग, नाहन (छात्र), नाहन (छात्रा), ददाहू, सुरला, पांवटा, सतौन, कफोटा, माजरा, संगड़ाह, नौहराधार शिलाई एवं बकरास में आयोजित की जाएगी।
चलते परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि को देखते हुए एवं एमएचए के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने के लिए मास्क पहनना, उचित सामाजिक दूरी का पालन करना आवश्यक होगा।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सप्ताह के अन्दर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट दिया जाएगा । अधिक जानकारी हेतु 9418738078 व 9817090909 हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकते