जनजातीय जिला किन्नौर में 20 सितम्बर रविवार को होने वाले पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनम नेगी ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 5245 बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिले भर में 100 बूथ स्थापित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य खंड कल्पा में 30, स्वास्थ्य खंड निचार में 36 तथा पूह में 34 बूथ स्थापित किए जाएंगेे।
सोनम नेगी ने बताया कि इस कार्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य तथा आर्युवैदिक विभाग के अतिरिक्त 2054 कर्मचारी भाग लेंगें जिनमें आशा वर्कर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चैरा, बस-अड्डा रिकांग पिओ तथा अक्पा में 3 ट्राजेंट बूथ स्थापित जाएगें जहां बसों व अन्य वाहनों में आने वाले बच्चों को पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 21 व 22 सितम्बर को ऐसे सभी बच्चे जो किसी कारण वश पोलियो बूथ पर नहीं पहुंच सके उन्हें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला के पूनंग गांव को कोविड-19 के कारण कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। यहां बच्चों को बाद में घर-घर जाकर पोलियो ड्राॅप्स पिलाई जाएगी।
सोनम नेगी ने कहा कि विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अनेक पग उठाए गए हैं। उन्होंने बच्चों के अभिवावकों से भी आग्रह किया कि पोलियो बूथ पर आते समय सामाजिक दूरी बनाएं रखें तथा मास्क पहनकर अवश्य आएं और सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाएं।