शिमला: आईजीएमसी (IGMC) शिमला में मनोरोगी मरीज का डॉक्टर पर हमला करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार का है। आईजीएमसी के चीफ मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनात डॉक्टर कर्नल महेश पर मनोरोग विभाग में उपचाराधीन मरीज ने हमला कर दिया।
डॉ कर्नल महेश ने पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार में मामले की शिकायत की है। दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि वह ड्यूटी के दौरान आपातकालीन वार्ड में मरीजों का चेकअप करने गए थे । लौटने के दौरान दौरान जब वह अपने डयूटी रूम की तरफ आ रहे थे, तो आपातकालीन वार्ड के बाहर पर्ची काउंटर के सामने एक मरीज उन पर झपट पड़ा।
दर्ज शिकायत में उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। उनका कहना है कि अस्पताल के सुराक्षा का जिम्मा पुलिस संभाल रही है। ऐसे मामलों में पुलिस टीम को आगे आना चाहिए, लेकिन हमले के बाद भी कोई भी सुरक्षा जवान उनके पास नहीं आया। साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया जाए।
हालांकि, इस हमले से डॉक्टर किसी तरह अपनी जान बचाई। बाद में मरीज को आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मी अपने साथ ले गए। मरीज के बारे में जानकारी मिली है कि मनोचिकित्सा विभाग के आपातकालीन वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।