हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां निलाह से चंबा की ओर आ रही बस का भरमौर चौक के पास अचानक से स्टेयरिंग फेल हो गया। बताया जा रहा है कि बस में उस वक्त 20 यात्री मौजूद थे। बस के ड्राइवर ने मौके की नजाकत को समझते हुए ब्रेक लगाकर बस को किसी तरह से कंट्रोल किर लिया। जिस वजह से लोगों को व बस को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह का है। इस पूरी घटना पर बस चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे निलह से चंबा की ओर आ रहे थे तो बस का स्टीयरिंग फेल हो गया। इसके बाद बड़ी मुश्किल से उन्होंने बस को सड़क के बीचों बीच ब्रेक मार कर खड़ा कर दिया।
बस में उस वक्त 15 से 20 यात्री मौजूद थे। इस घटना में जान-माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ और गाड़ी को सूझबूझ से खड़ा कर दिया। वहीं, इस घटना पर बस में सवार यात्रियों का कहना है कि यदि बस की रफ्तार तेज होती तो बस रेन शेल्टर से टकरा जाती। जिससे जान माल का नुकसान भी हो सकता था।