हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार को आयोग की ओर से आठ विभिन्न श्रेणियों के पदों के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के ई एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी इसकी जानकारी दी जाएगी।
ये रही पूरे शेड्यूल की लिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर के पद के लिए कंप्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट 4 जुलाई,
- मेकेनिकल इंजीनियर के प्रवक्ता पद के लिए टेस्ट 5 जुलाई,
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 6 जुलाई,
- सिविल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 7 जुलाई,
- वर्कशॉप सुपरिटेंडेंट पद के लिए 8 जुलाई,
- ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रवक्ता पद के लिए 9 जुलाई,
- मेडिकल फिजिसिस्ट और रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर का कंप्यूटर स्क्रीनिंग टेस्ट 10 जुलाई,