आज भी हमारे समाज में यही विचार धारा है कि बेटियां को सिर्फ चुला चोटका ही संभालना चाहिए, यही उनके काम आता है । ऐसी विचार धारा वालो को शिमला कि तनूजा कंवर ने एक सीख दी है कि अगर महिला या बेटी चाहिए तो वाह कुछ भी कर सकती है । तनूजा कंवर हिमाचल की वह बेटी है जिसका चयन भारतीय महिला नेशनल क्रिकेट टीम (Indian Women National Cricket Team) में हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला (One Day Series) के लिए शिमला की युवा ऑल राउंडर (All Rounder) तनुजा कंवर को चुना गया है। जनवरी 2021 में यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी, जिसमें तीन एक दिवसीय मुकाबले होंगे।
जानकारी के मुताबिक शिमला के ठियोग उपमंडल के बलग गांव की रहने वाली तनुजा विदेशी धरती पर अपनी काबिलियत के जलवे बिखेरेगी। तनुजा ने एचपीसीए (HPCA) में क्रिकेट की बारीकियों को सीखा, जिसके बाद उनका चयन एचपीसीए की क्रिकेट अकादमी धर्मशाला के लिए हुआ। तनुजा ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई ठियोग व जमा 2 की गर्ल्स स्कूल धर्मशाला से की हैं। इसके बाद अमृतसर से स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी की।
तनुजा कंवर का जन्म 28 जनवरी 1998 में हुआ था। इससे पहले वह हिमाचल क्रिकेट टीम व भारतीय क्रिकेट महिला टीम इंडिया-B जैसी टीमों का हिस्सा रह चुकी है। तनुजा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और मीडियम पेस गेंदबाज के रूप में भूमिका निभाएगी।
बता दें कि इससे पहले शिमला जिले की एक महिला खिलाड़ी सुषमा वर्मा का चयन भारतीय खेल टीम के लिए हुआ है। सुषमा वर्मा बतौर विकेट कीपर भारतीय टीम में अपनी भूमिका निभा चुकी है। ऐसे में अब एक और महिला खिलाड़ी का भारतीय टीम के लिए चयन होना वाकई में प्रदेश के लिए गर्व की बात है।